*प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्टी का खुली बैठक के माध्यम से हुआ आयोजन*

*प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्टी का खुली बैठक के माध्यम से हुआ आयोजन*

 

जनपद सुल्तानपुर के लंभुआ ब्लाक अंतर्गत राजस्व गांव मदनपुर पनियार ग्राम प्रधान कृष्ण लाल मिश्रा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्व उन्मुखीकरण गोष्टी का आयोजन खुली बैठक के रूप में संपन्न हुआ जिसमें ग्रामीणों की काफी अच्छी भीड़ थी जिसमें ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास की पात्रता और महत्व को विस्तृत रूप से समझाया गया। पात्रता के मानक ग्रामीण परिवारों के सभी आवास विहीन परिवार एवं शून्य, एक या दो कमरों के कच्ची दीवार और कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वाले परिवार को शामिल किया जायेगा। पात्र लाभार्थियों के स्वतः अंतर्वेशन के लिए मानक

आश्रय विहीन परिवार, बेसहारा भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले हाथ से मैला ढोने वाले,आदिम जनजातीय समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरा सर्वे में नये परिवारों को प्राथमिकता।

*छत होगी पक्की और मजबूत, अपने घर का सपना अब नही है दूर* नारे के साथ संगोष्ठी का आयोजन हुआ और प्रधानमंत्री आवास के विषय में जनता को जागरूक किया गया इस मौके पर सचिव शारदा देवी,कोटेदार रामचंद्र पांडे,प्रधान प्रतिनिधि सतीश मिश्रा , सफाई कर्मी गुलशेर , विनोद पांडे उर्फ पप्पू , सदस्य शिवराम मिश्रा सदस्य रामलाल पाल,राम जी,,बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *