*आकस्मिक आकाशिय बिजली वा सड़क दुर्घटना में परिजनों से की मुलाक़ात सपा नेता जितेन्द्र वर्मा ने*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुलतानपुर।*
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र वर्मा उर्फ बाजीगर ने 190 लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में हुए आकस्मिक निधन पर शोकाकुल परिवारों के घर जाकर परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
वहीं बीते मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृतक हुए संतोष यादव निवासी जगन्नाथपुर और सोमवार को भी आकाशी बिजली की चपेट में आने से राजाउमरी निवासी त्रिवेणी यादव व उदय राज यादव के बच्चे की मौत हो गई थी वहीं कोईरीपुर निवासी सरवन यादव जिनकी हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया था और सोनावा निवासी की करंट के चपेट में आने से दो बुजुर्ग भाइयों की मौत हो गई थी वहीं उमेश प्रजापति निवासी कामापुर के पिता को ट्रक से टक्कर हुई थी सभी शोकाकुल परिवार के घर पहुंच कर सपा नेता ने शोक संवेदना व्यक्ति की। और प्रकृति से प्रार्थना की। और परिवार के लोगों को हर अस्तर से मदद करने का आश्वासन भी दिया।