आधी बरसात बीत जाने के बाद नहीं हुआ गड्ढा मुक्त सड़क। आने जाने वाले राहगीरों को करना पड़ता रहा है परेशानी का सामना

आधी बरसात बीत जाने के बाद नहीं हुआ गड्ढा मुक्त सड़क। आने जाने वाले राहगीरों को करना पड़ता रहा है परेशानी का सामना

सिकरारा जौनपुर । सिकरारा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ौना गांव के लिए बनी एक रोड चिन्ह का प्रतीक का होता है लेकिन आपको बताते चले की की जब कोई व्यक्ति इस रोड से बढौना गांव के लिए जाते हैं तो इस गांव के लिए बनी तक की सड़क की हालत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है लेकिन जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की आधी बरसात बीत जाने के बाद भी इस सड़क की हालात जैसे की जस बनी ही रह गई बरसात के मौसम में गड्ढे में सड़क है कि सड़क गड्ढे में है भारी बरसात मे आने जाने वाले राहगीर व ग्रामीण वीडियो को अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है वही आपको बता दे कि इस सड़क के अलग बगल पढ़ने के लिए कोचिंग स्थापना वस्त्रालय की दुकान है क्लीनिक भी है और प्राइवेट स्कूल से लेकर है जाप किया रास्ता बढ़ाना से लेकर हुआ था तब जाकर आते हैं जब किसी सड़क से रोजाना गांव में आने जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस स्कूल बच्चे पैदल और रोजाना बाजार से गांव और गांव से बाजार जाने के लिए रोजाना की भांति आना-जाना बना रहता है सबसे बड़ा सवाल या उड़ता है कि यह गांव में जाने की सड़क क्यों आसमान में बना है कि किसी गांव के नेता और नहीं विधायक व सांसद से लेकर जिले की आल्हा अधिकारी की नजर पर रही है जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार या दावा करती है कि हमारे गद्य मुक्त होगी अगर नहीं है तो जाएगी लेकिन आपने बताया चले कि जौनपुर जिले के सिकरारा विकासखंड क्षेत्र के बढ़ाना की बात करें तो आदि बरसात बनी जान जाने के बाद भी बढ़ाना गांव में जाने के लिए बनी पक्की सड़क की हालत आज भी जर्जर है भाभी बरसात में यह अनुमान लगाना मुश्किल पड़ जाता है कि सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सड़क है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *