*आगजनी की घटना में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत, पति गंभीर रूप से झुलसा, अस्पताल में भर्ती , मवेशी भी जले*

*आगजनी की घटना में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत, पति गंभीर रूप से झुलसा, अस्पताल में भर्ती , मवेशी भी जले*

************************

माता चरण पांडे

*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in मछली शहर*

तेजीबाजार अंतर्गत ग्राम बनगांव में घर में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला शोभावती देवी पत्नी साधु गौतम उम्र लगभग 70 वर्ष की जलकर मौत हो गई तथा पति साधु गौतम बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए है। काफी अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया घटना की सूचना मिलते ही तेजी बाजार थाना प्रभारी मौके पर पूरे पुलिस बल के साथ पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गए। घटना में बगल बधे कुछ मवेशी थी जल गए है। गंभीर रूप से झूलसे घायल साधू गौतम को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। आगजनी की घटना के सम्बन्ध में श्री परमानन्द कुशवाहा क्षेत्राधिकारी सदर ने क्या कहा आप भी सुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *