*पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ का लाइव वीडियो आया सामने ,घटना में सिपाही घायल जिला अस्पताल रेफर*

*पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ का लाइव वीडियो आया सामने ,घटना में सिपाही घायल जिला अस्पताल रेफर*

*************************

माता चरण पांडे

*संवाददाता -तीखी आवाज, 24.com मछली शहर जौनपुर*

सिकरारा

मिले इनपुट के आधार पर थाना अध्यक्ष बक्सा व आसपास के कई थानों की पुलिस स्कार्पियो सवार बदमाश का पीछा कर रही थी कि थाना अध्यक्ष बक्सा उदय प्रताप अपनी क्रेटा कार से अपने हमराही सिपाहियों के साथ बदमाशों का पीछा करते हुए जैसे ही दुदौली नहर से डमरूआ की तरफ जा रहे थे जैसे ही सैदपुर गांव के समीप पहुंचे थे

कि सामने से आ रहे स्कार्पियो सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश किया तो बदमाश थाना अध्यक्ष बक्सा की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिए ,जिससे कार में बैठे उनके हमराही सिपाही अमित कुमार सिंह बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार बौखलाए व अपने को पुलिस से घिरा जान स्कार्पियो सवार बदमाशों ने इसके पहले गुमटी के पास खड़े दो बाइक सवारो को भी धक्का मार कर घायल कर दिया था, तथा भरसावा के पास एक युवक को भी धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया था ।फिलहाल मौके पर आसपास के थानों की पुलिस भी पहुंच गई है। स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है । स्कॉर्पियो से दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। जिनसे पूछताछ कर विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है ।

One thought on “*पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ का लाइव वीडियो आया सामने ,घटना में सिपाही घायल जिला अस्पताल रेफर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *