*दो प्रेमी युगल जोड़ों ने थाने में रचाई शादी बराती बने पुलिस वाले व ग्राम प्रधान*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत दो प्रेमी युगल जोड़ों ने एक राय होकर सिंगरामऊ थाने में ही अपनी शादी कर ली है
आपको बता दें कि घाघर पारा निवासी राजबली पुत्र रामसूरत का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से माधुरी पुत्री स्वर्गीय ननकू राम निवासी फत्तूपुर महाराजगंज से चल रहा था जो आज भागकर अपने प्रेमी राजबली के घर घाघर पारा चली आई. जब बात परिजनों को पता चली तो वे लोग दोनों को बहुत समझाएं पर बात नहीं बनी .बात बिगड़ता देख दोनों परिजन व प्रेमी युगल सिंगरामऊ थाने पहुंच गए और साथ जीने मरने की कसमें खाते रहे । परिणाम न निकलने पर दोनों परिजन एक राय होकर थाने में ही दोनों की शादी पर राजी हो गए । जहां दोनों प्रेमी युगल जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर वैवाहिक सूत्र में बंध गए यहां यह सत्य होता दिखा कि पुलिस वाले पुलिस महकमे के लोग सुरक्षा और देश सेवा के मद्देनजर स्वयं घर या गांव की शादियों में नहीं सम्मिलित हो पाते पर थाने में हो रही इस तरह की शादियों में सम्मिलित होकर बाराती बनकर साक्षी बनते हुए स्वयं प्रभारी निरीक्षक मय स्टॉप दोनों प्रेमी युगल जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किए, तथा इस मौके पर ग्राम प्रधान महमूदपुर संजय सिंह सहित आदि गणमान्य मौजूद रहकर दोनों प्रेमी युगल जोड़ों को वैवाहिक सूत्र में बंधने के बाद आशीर्वाद प्रदान किए।