*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा दवा लेकर घर जा रहे युवक की मौवेसी से हुआ एक्सीडेंट तीन घायल*

*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा दवा लेकर घर जा रहे युवक की मौवेसी से हुआ एक्सीडेंट तीन घायल*

 

*ढकवा के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जौनपुर रेफर*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा वार्ड पूरा के निवासी योगेश हरिजन 25 वर्ष पुत्र श्री राम हरिजन अपनी चचेरी बहन सुनीता 30 वर्ष बच्चे के साथ दो पहिया वाहन से ढकवा बाजार दवा लेने आए थे। शाम 6 बजे के आस पास दवा लेकर घर वापस जा रहे थे।

जैसे ही नगर पंचायत ढकवा जौनपुर रोड बनरहिया बाग के पास पहुंचे एका एक सामने से आवारा पशु आ जाने से एक्सीडेंट हो गया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। योगेश व सुनीता को सर में व बच्चे के चेहरे पर गंभीर चोटे आई इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल ढकवा चौकी प्रभारी अवध राज यादव , हेड कांस्टेबल विवेक कुमार , कांस्टेबल अजीत चौहान, मौके पर पहुंचे और घायलों को एक निजी अस्पताल मैं भर्ती करवाया और परिवार वालों को सूचना दी । परिवार वाले निजी अस्पताल पहुंचे हालत गंभीर देखते हुए। प्राथमिक उपचार के बाद जौनपुर रेफर करवा लिया। वही आवारा पशुओं की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। फोर लेन से लेकर गांव तक चारों तरफ बड़ी संख्या में आवारा पशु टहल रहे है। आए दिन मौत का कारण बन रहे हैं। इनकी वजह से कितने परिवार उजड़ गए। इसके बावजूद भी नगर पंचायत की 3 साल से बन रही गौ शाला का आज भी अता-पता नहीं चल पा रहा है जिम्मेदार सब मौन बने है आंख नहीं खुल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *