*मडियाहू थाना क्षेत्र के किशनपुर नहर में फिर मिली एक महिला की लाश*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.com मछली शहर*
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के किशुनपुर नहर में शनिवार की सुबह फिर एक लाश दिखाई देने पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । जहां शुक्रवार की सुबह दो लाशें पाई गई थी वहीं आज एक और महिला की लाश पाई गई है। लाशें देखने के बाद एैसा मालूम होता है कि शव जलाकर फेक दिया गया हो। लगातार तीन लाशें नहर में मिलने से ग्रामीण हैरान है। नहर में बहती लाश देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई है। आपको बता दे शुक्रवार की सुबह इसी नहर में दो लाशें एक युवती और एक युवक की पानी में बहती हुई पाई गई थी। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। अज्ञात महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रहीहै।