*रेलवे ने बनाए नए नियम अब वेटिंग टिकट वाले भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर*

*रेलवे ने बनाए नए नियम अब वेटिंग टिकट वाले भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर*

*************************

*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in*

 

भारतीय रेलवे के नए नियम के आधार पर वेटिंग टिकट लेकर भी यात्री गाड़ियों में यात्रा कर सकेंगे ।बीते कुछ महीनो में रेलवे ने वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने पर रोक लगा दी थी, जहां यात्रियों में एक तरफ खुशी थी तो वही कुछ यात्रियों में मायूसी भी देखने को नजर आ रही थी । वही यह खबर आते ही वेटिंग टिकट लेने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। नया नियम यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा, खासकर त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में जब ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है।

रेलवे ने वेटिंग टिकट धारकों को कुछ विशेष सुविधाएं दी हैं। अब वेटिंग टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं, इससे यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करने या दूसरे विकल्प तलाशने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह नियम यात्रियों के समय और पैसे दोनों की बचत करेगा।

 

वेटिंग टिकट पर नए नियम की मुख्य शर्तें:-

(1)नियम लागू होने की तारीख, 1 जनवरी, 2025

(2)लाभार्थी , सभी वेटिंग टिकट धारक यात्री

(३) लागू ट्रेनें , सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें

(४) न्यूनतम वेटिंग नंबर, कोई सीमा नहीं

(५) अधिकतम वेटिंग नंबर, ट्रेन की क्षमता के अनुसार

(६) रिफंड नीति , 100% रिफंड यदि सीट नहीं मिलती

(७) बर्थ आवंटन, यात्रा के दौरान भी संभव

(८) अतिरिक्त शुल्क, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *