*डॉक्टरी की ट्रेनिंग पूरा कर वापस लौट रहा युवक सड़क दुर्घटना में हुआ घायल हुई मौत*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता तीखी आवाज 24.com मछली शहर*
थाना मीरगंज के निवासी 26 वर्षीय सत्यजीत पाल डॉक्टरी ट्रेनिंग पूरा करके बनारस से वापस जमालपुर- बारीगांव -जरौना रोड से वापस अपने घर सरायदेवा भटहर आ रहे थे। डॉक्टरी की ट्रेनिंग पूरा कर दूसरों की सेवा का जज्बा लिए डॉक्टर सत्यजीत पाल स्वयं डॉक्टरों की चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि 2 अगस्त को ही नोएडा सरकारी अस्पताल में आंख के डॉक्टर के पद पर डॉक्टर सत्यजीत को ड्यूटी ज्वाइन करना था लेकिन बारी गांव-जरौना रोड पर सारायवैद्य दरापुर नहर पुलिया के पास मीरगंज की थाने के दो होमगार्ड प्राइवेट बोलेरो गाड़ी लेकर उस पर मुलजिम लादकर मछलीशहर कोतवाली तेज रफ्तार से जा रहे थे। नहर के पास बोलेरो चालक ने मोटरसाइकिल सवार सत्यजीत राय को भीषण टक्कर मार दी जिससे सत्यजीत राय को गंभीर चोट आई।बोलेरो पर बैठे दो होमगार्ड और बोलेरो चालक तड़पते डॉक्टर सत्यजीत जीत को छोड़कर मीरगंज थाने वापस लौट गए, कुछ लोग वीडियो बनाने की कोशिश किए लेकिन पुलिस द्वारा वीडियो नहीं बनने दिया गया। ढाई घंटे तक डाक्टर सत्यजीत तड़पते हुए मौत और जिंदगी से जूझते रहे। लेकिन सत्यजीत के घर सूचना भी नहीं दी गई।
घटनास्थल से सत्यजीत का घर 5 किलोमीटर और मीरगंज थाना 2 किलोमीटर है लेकिन 1 अगस्त साढे़ तीन बजे की घटना के बाद से सत्यजीत तड़पता रहा मीरगंज थाना ने कहा कि बरसठी थाने क्षेत्र के अंदर घटना है। बरसठी थाने ने कहा मीरगंज थाने की अंदर घटना है। इस विवाद को लेकर ढाई घंटे समय बीत गया और सत्यजीत दम तोड़ दिया। क्षेत्रवासी मीरगंज थाने के थानेदार सहित पुलिस कर्मियों को इसका दोषी मान रहे हैं।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.