कारीगर उत्थान के तहत डिजाइन एवं तकनीकी उन्नयन कार्यशाला का उद्घाटन – – – – – – – –
कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 100 दिन 100 क्लस्टर कार्यक्रम के अंतर्गत कारीगर उत्थान के कार्यक्रम में हस्तशिल्प सेवा केंद्र वाराणसी द्वारा दिनांक 27 7.2024 से 29 8 2024 तक
चलने वाले डिजाइन एवं तकनीकी उन्नयन कार्यशाला का शुभारंभ सिंगरामऊ जौनपुर में हुआ गौर तलब हो की 100 दिन 100 क्लस्टर शिल्प कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री श्री पवित्र मार्गरेटा द्वारा डिजिटल माध्यम से असम गुवाहाटी से किया जा रहा है
जनपद जौनपुर में चलने वाले डिजाइन कार्यशाला में 30 महिला लाभार्थियों को आज के आधुनिक बाजार योग्य एंब्रॉयडरी शिल्प की कलाकृतियां सिखाई जाएंगी ताकि वे सभी अपना गृहस्थी का काम करते हुए
अपने शिल्प कौशल कला से माननीय प्रधानमंत्री जी के हर हाथ को काम एवं सबका साथ सबका विकास के सपने को चरितार्थ करते हुए अपना जीवो कोपार्जन कर सकें इस कार्यक्रम में कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प से श्री विनय कुमार सिंह हस्तशिल्प
संवर्धन अधिकारी एवं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका सचिव डॉ अंजू सिंह ने अपने-अपने वक्तव्य से शिल्पियों का मार्गदर्शन किया इस अवसर पर एमपैनल्ड डिजाइनर पारुल भारती एवं श्री वीरेंद्र कुमार मौर्य एवं सभी प्रशिक्षणार्थी शिल्पी उपस्थित रहे
