*खुटहन के 58 सामूहिक शिक्षकों ने दिया इस्तीफा*

*खुटहन के 58 सामूहिक शिक्षकों ने दिया इस्तीफा*

*******************************

प्रेम शर्मा

संवाददाता- तीखी आवाज़ 24.in शाहगंज, जौनपुर बुधवार

बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के उदासीन रवैये से आहत ब्लॉक के सभी शिक्षक संकुलों ने बीआरसी केंद्र पहुंचकर सामूहिक त्यागपत्र बीईओ अश्वनी सिंह को सौंप कर विरोध जताया और ऑनलाइन हाजिरी एवं डिजिटलाइजेशन के विरोध में आक्रोशित शिक्षकों ने बुधवार को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा|

आपको बता दें कि प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव और राकेश सिंह ने कहा कि शिक्षक 31 उपार्जित अवकाश 14 आकस्मिक अवकाश, अध्ययन अवकाश, निशुल्क चिकित्सा, द्वितीय शनिवार को अवकाश जैसी जायज मांग कर रहे हैं |इस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई उचित निर्णय नहीं लिया| जब तक शिक्षकों की मांगों पर विभाग विचार नहीं करेगा तब तक शिक्षक शिक्षण के अलावां कोई भी अन्य कार्य नहीं करेंगे |उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेश से सभी शिक्षक बहुत आहत हैं| इस मौके पर आलोक कुमार यादव, मिठाई लाल यादव, रमाकांत यादव, अंत लाल,वेंकटेश विश्वकर्मा, अनिल पांडेय, नवीन शर्मा, अमरदेव, जयप्रकाश यादव, जंग बहादुर यादव ,जयप्रकाश सिंह, वीरेंद्र प्रताप मौर्य, उमाशंकर यादव, धनंजय, दिलीप, इंदु बिन्द, संदीप यादव, अनिल गौतम, राजीव सिंह, देवमणि दुबे, सौरभ ज्योति यादव, राजेश कुमार पाल, रविंद्र कुमार, आशा यादव, गीता पाल, ओंकार नाथ यादव ,निर्मला, दिव्यांशु सिंह दिनेश यादव समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे|

One thought on “*खुटहन के 58 सामूहिक शिक्षकों ने दिया इस्तीफा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *