*महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोरखपुर-प्रयागराज मार्ग पर क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने पुलिस बूथ का किया उद्घाटन*
****************************
*संवाद -प्रशांत तिवारी*

महाराजगंज थाना क्षेत्र के बदलापुर प्रयागराज मार्ग पर कोल्हुआ बाजार में क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह ने फीता काटकर विद्वान बनवासी महाराज के वैदिक मंत्रोचार के साथ 24 घंटे चलने वाले पुलिस बूथ का लोकार्पण किया। 24 घंटे चलने वाले गोरखपुर प्रयागराज मार्ग पर इस पुलिस बूथ का बड़ा महत्व होगा क्योंकि महाराजगंज थाना दूसरे रोड पर होने के कारण पुलिस कर्मियों को यहां तक पहुंचने में काफी समय लग जाता था। अब आने जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह पुलिस बूथ बहुत ही प्रभावी होगा ।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि इस पुलिस बूथ पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रहेगी। क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह बूथ स्थापित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है।