सौंच करने गए दुकानदार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत :-
————————————————————
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
सोमवार 2 अक्टूबर 2023
शाहगंज :सरपतहां थाना क्षेत्र के बुढहूपुर गांव में दुकानदार सौंच के लिये गया था जहां पर दुकानदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई !आपको बता दें की सराय मोहद्दीनपुर बाजार में मोहम्मद शाहिद के अंडे की दुकान थी !वह तालाब के पास सोैंच करने के लिए गया लेकिन काफी देर हो जाने के बाद जब वह नहीं आया तो लोगों ने जाकर देखा तो वह औंधे मुंह पड़ा था !इसके बाद चिकित्सक को बुलाकर दिखाया गया तो चिकित्सक ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है और उसके मुंह से खून गिरा हुआ था!