लक्ष्य ही हमारे जीवन को सही दिशा देता है -प्रो निशा सिंह

लक्ष्य ही हमारे जीवन को सही दिशा देता है -प्रो निशा सिंह

 

(राजनीति विज्ञान में विदाई समारोह का आयोजन )

तृप्ति तिवारी एवं ईशा पाण्डेय मिस फेयरवेल, संतोष और सत्यम चौरसिया मिस्टर फेयरवेल बने

सुलतानपुर। राणा प्रताप पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी .के. त्रिपाठी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम.पी. सिंह विसेन, उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह एवं प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती एवं महाराणा प्रताप के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।बी.ए. थर्ड ईयर की छात्रा सोमल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बी.ए. तृतीय वर्ष एवं एम. ए. द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी.के. त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा सही दिशा में निवेशित करने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ यह बताया कि जब छात्र सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपना शत प्रतिशत निवेश करते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलेगी । विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एम.पी. सिंह विसेन ने यह संदेश दिया कि पूरा विश्व आपका है यदि आप अपने ज्ञान का सही उपयोग करेंगे तो जीवन में कभी भी निराशा का सामना नहीं होगा और अंत में जीत प्राप्त होगी । महाविद्यालय की उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह ने अपने उद्बोधन में लक्ष्य को केंद्रित रखकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी । जीवन में एक लक्ष्य का होना अति आवश्यक है । लक्ष्य ही हमारे जीवन को सही दिशा देता है । राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अभय सिंह ने छात्र-छात्राओं को आगामी जीवन में आगे बढ़ाने के लिए केवल अपना शुभ आशीष दिया । डॉ मंजू ठाकुर ने छात्र-छात्राओं से कर्मठता के साथ-साथ नैतिकता का भी दामन नहीं छोड़ने के लिए प्रेरित किया क्योंकि नैतिकता पूर्ण जीवन ही सशक्त चरित्र का निर्माण करता है और सशक्त व्यक्ति सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है। डॉ आलोक पांडे ने कहां की छात्रा-छात्राएं कठिन परिश्रम के महत्व को समझे और जीवन में शॉर्टकट से बचें। छात्र संतोष ने गीत प्रस्तुत किया शालिनी ने कविता पाठ किया सत्यम चौरसिया ने नृत्य प्रस्तुत किया।प्रशांत सिंह और दीपांशु मौर्य ने महाविद्यालय में अपने 3 साल के अनुभव को सांझा किया तृप्ति तिवारी और ईशा पांडे मिस फेयरवेल बनी वही संतोष और सत्यम चौरसिया मिस्टर फेयरवेल बने। डॉ अंजना सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आभा शुक्ला और स्नातक के छात्र अक्षत शुक्ला ने किया।कार्यक्रम में अमन सिंह, ज्योति कनौजिया, सिमरन, शिवानी आरती आदि छात्र -छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।।

 

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *