अज्ञात कारणों से लगी आग नहीं पहुंची दमकल बैती कला

*अज्ञात कारणों से लगी आग नहीं पहुंची दमकल बैती कला*

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

जनपद सुल्तानपुर के 190 विधानसभा लम्भुआ में अज्ञात कारणों से लगी आग अग्निशमन न पहुंचने से गरीब किसानों की हुई हानि, हानी में घर गिरस्ती का सामान कपड़ा अनाज जैसी बहुत सारी वस्तुएं जलकर खाक हो गई मीरा देवी पत्नी राधेश्याम यादव के घर मैं रख बर्तन अनाज मोटर चारा मशीन वा 3 छप्पर जलने से परिवार बेघर हो गया वहीं भगवानदीन सुत रामजस यादव का दो छप्पर मोटरसाइकिल सिलाई मशीन बर्तन कपड़ा वा राशन जल कर राख हो गया द्वारिका प्रसाद यादव सुत राम निहोर यादव का कच्चा घर कपड़ा बर्तन अनाज व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया वहीं बड़कऊ यादव सुत राम निहोर यादव का आवासीय कच्चा घर अनाज कपड़ा बर्तन सब जलकर राख हो गया आग लगने का कारण अज्ञात है वही मौके पर राजस्व के नायब तहसीलदार अभयराज पाल,और हल्का लेखपाल शिवबालक मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है जानवर आदि सुरक्षित हैं लेकिन घर में रखा भूसा और घर में भोजन के लिए राशन इत्यादि सब समाप्त हो चुका है अग्निशमन की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची अब देखना यह है कि सरकार इनको आवास देने के लिए कब व्यवस्था करती है जिससे यह भी पक्के मकान में रहना नसीब हो सके ब्लॉक कर्मचारी भी मौके से नदारत रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *