तहसील लम्भुआ में पर्चा वा नामांकन के चलते समस्त जनहित वा न्यायिक कार्य पूर्ण रूप
से बाधित
अशोक वर्मा(लम्भुआ) सुल्तानपुर
मिडिया,अधिवक्ता वा आम नागरिकों को अपने जरुरी कार्यों के लिए करना पड़ रहा है मुसीबतों का सामना । आज से शुरू होंगे नामांकन, पांच कमरों में जमा होंगे पर्चे। कोइरीपुर व लम्भुआ नगर पंचायत चुनाव के लिए तैयारी पूरी नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन सोमवार से शुरू हो गया है । नामांकन के लिए पुलिस वा प्रशासन ने रविवार को तैयारियों को अन्तिम रूप प्रदान कर दिया है। इसके लिए पांच अदालतों में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा रही है।
उप जिलाधिकारी प्रशासन वन्दना पाण्डेय वा उपजिलाधिकारी न्यायिक दीपक वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लम्भुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम न्यायालय व कोइरीपुर नगर पंचायत के 3 अध्यक्ष पद के लिए लम्भुआ नगर पंचायत के लिए 21पर्चे तहसीलदार न्यायालय में नामांकन जमा किया जाएगा। इसके अलावा लम्भुआ नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से आठ तक के सदस्य पद का नामांकन न्यायालय चकबन्दी अधिकारी लम्भुआ व वार्ड संख्या नौ से 15 तक के 89 सदस्य पद का नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार लम्भुआ के कक्ष में होगा। कोइरीपुर नगर पंचायत के सभी 10 वार्ड सदस्य का नामांकन नायब तहसीलदार भदैया के न्यायालय में जमा किया जाएगा। इन पांच कक्ष में नामांकन प्रक्रिया दुरुस्त रखने के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं। सभी कक्ष में घड़ी की व्यवस्था भी की जा रही है। ताकि, पर्चा जमा करने के समय को लेकर कोई विवाद की स्थिति पैदा न होने पाए।
छुट्टी का दिन होने के बावजूद रविवार को पूरे तहसील परिसर की बैरिकेडिंग कर दी गई है। मजदूर की टोली ने पूरे परिसर को सील कर दिया है। ताकि, सिर्फ नामांकन प्रक्रिया में वांछित लोग ही यहां पहुँच सकें। अभी तक लम्भुआ से 110 लोगों का अदेय प्रमाण पत्र लम्भुआ नगर पंचायत हेतु जारी किया गया है।
200 मीटर पहले ही रोक दिए जाएंगे समर्थकों के वाहन। लम्भुआ नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूरे तहसील परिसर में हर तरह के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। लम्भुआ – दुर्गापुर मार्ग पर ही नामांकन करने आने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के वाहन रोक दिए गए हैं ।