*सीएमओ के औचक निरीक्षण में सबकुछ “आल इज वेल”फिर भी कर्मचारियों में हड़कंप

*सीएमओ के औचक निरीक्षण में सबकुछ “आल इज वेल”फिर भी कर्मचारियों में हड़कंप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश ने जन आरोग्य मेले की हकीकत जानने को पहुंचे कुड़वार,भादा और अझुई सीएचसी*

दिव्या तिवारी
संवाददाता तीखी आवाज सुलतानपुर
रविवार 13 अगस्त 2023

*सुलतानपुर* भारत सरकार की प्राथमिकता वाला जन आरोग्य मेले की वास्तविकताओं को अपनी आंखों से देखने वहा की व्यवस्था और आमजन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का स्थलीय जांच के लिए रविवार को प्रातःही मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश कुड़वार सीएचसी पहुंचे,मौके पर सीएचसी इंचार्ज डाॅ.अनिमेष लाल,फार्मासिस्ट दिनेश कुमार सिंह,वार्डब्वाय पवन पांडेय व स्टाफ नर्स सहित मरीज मौजूद रहे,सीएमओ डाॅ.ओम प्रकाश ने बताया की सीएचसी कुड़वार में ईमरजेंसी में मरीजो का उपचार किया जा रहा था,तथा लेबररूम में मरीजों का प्रसव कराया जा रहा था,कुड़वार सीएचसी से सीएमओ भादा पहुंचे जहा जन आरोग्य मेला लगा था,मेले में सभी स्टाफ मौजूद रहकर मरीजो का ईलाज करने में व्यस्त दिखे,भादा से मुख्य चिकित्साधिकारी अझुई सीएचसी पहुंचे,अझुई में भी सीएमओ को सबकुछ व्यवस्थित दिखा,हालाकि अचानक निरीक्षण में पहुचे मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश ने बताया की रविवार को जन आरोग्य मेला मरीजों के उपचार के लिए सबसे उपयुक्त अवसर उनकी ही सीएचसी पर उपलब्ध रहती है,मरीजों को इसका लाभ मिलता है,डाॅ.ओम प्रकाश ने बताया की सरकार की योजनाएं आसानी से मरीजों को मिले इसकी जिम्मेदारी सभी पीएचसी,सीएचसी के डाक्टर व समस्त स्टाफ की है,ईलाज के लिए मरीज़ भटके नही,उन्हें समय से बेहतर ईलाज मिलना चाहिए,जिससे हम उन्हें स्वास्थ लाभ पहुंचा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *