*मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर साई शीलम तेजा की मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति अनूठी पहल*

*मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर साई शीलम तेजा की मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति अनूठी पहल*

====================

*अरुण कुमार जायसवाल*

 

*जिला संवाददाता -तीखी आवाज 24.com जौनपुर*

जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य विकास अधिकारी श्री साई सीलम तेजा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक अनूठी पहल देखने को मिली ,जिसके तहत उनके द्वारा मतदाताओं को अपने वोट का महत्व समझाते हुए नया तरीका अपनाया है जिसके माध्यम से मतदाताओं को “एक वोट करे- एक पौधा लगाये” का संदेश देते हुए “एक वोट देश के लिए- एक वृक्ष परिवेश के लिए” का नारा दिया गया। मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया तथा लगभग 300 से अधिक फलदार व छायादार पौधो का वितरण किया गया। उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाते हुए अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों से अपील किया कि आगामी 25 मई को लोकसभा के चुनाव के पर्व पर अपने घरों से निकल कर बूथ पर जाये और मतदान अवश्य करें, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक वृक्ष हमारे जीवन जीने के लिए सहायक है उसी प्रकार आपकी एक वोट देश हित के लिए जरूरी है। उन्होंने अपने सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ उपस्थित लोगों को फलदार व छायादार वृक्ष देकर मतदाताओं को जागरुक करते हुए एक बेमिसाल उदाहरण पेश किया।

One thought on “*मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर साई शीलम तेजा की मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति अनूठी पहल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *