*सकरा गांव में सर्पदंश से महिला की मौत, गांव में मातम*
*********************
*संवाद-माता चरण पांडे*
बरईपार (जौनपुर)। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के सकरा रामपुर गांव में सोमवार सुबह सर्पदंश की घटना में एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार, सकरा रामपुर गांव निवासी संजू देवी (48) पत्नी बंशीधर तिवारी सुबह करीब 9 बजे घर के रसोईघर में खाना बना रही थीं। इसी दौरान अचानक एक जहरीले कोबरा सांप ने उन्हें डस लिया। परिजन तत्काल उन्हें उपचार के लिए जौनपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही करीब एक घंटे के भीतर उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने एक सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया। सपेरे ने पुष्टि की कि वह जहरीला कोबरा सांप था।
महिला की असमय मौत से गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।
