दिनदहाड़े मेन रोड से बुलेट चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार :-

दिनदहाड़े मेन रोड से बुलेट चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार :-

*************************************

तीखी आवाज़

संवाददाता -प्रेम शर्मा

शाहगंज -जौनपुर

मंगलवार 7 मई 2024

जौनपुर के शाहगंज में दिनदहाड़े मेनरोड से बुलेट चोरी करने वाले दो शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया दोनों के पास से बुलेट चोरी करने के अलावा एक अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है |पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया| आपको बता दें कि मेन रोड पर कोतवाली से करीब 100 मीटर की दूरी पर देसी घी भंडार के सामने से शनिवार शाम एक बुलेट मोटरसाइकिल( UP 62 BF 5575 )चोरी हो गई थी |सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा की एक बाइक से दो युवक आए और जाम का फायदा उठाते हुए बुलेट मोटरसाइकिल चुरा कर फरार हो गए| भुक्त भोगी की सूचना पर पुलिस छान बीन मे जुट गई| कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि मंगलवार को दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया |गिरफ्तार दोनों आरोपी शमशाद पुत्र निजामुद्दीन और शहजादे पुत्र सिराज केराकत थाना क्षेत्र के थाना गद्दी स्थित निहालापुर नाऊपुर के निवासी हैं| दोनों के पास से अपाची बाइक भी बरामद हुई है |दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया|

4 thoughts on “दिनदहाड़े मेन रोड से बुलेट चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार :-

  1. Albert, Michael J priligy kaufen Experienced clinicians and pathologists were concerned that these deaths and other hospitalizations were due to leptospirosis, but no diagnostic tests were available for laboratory confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *