*बदलापुर कोतवाली पुलिस ने सरोखनपुर अंडरपास ओवर ब्रिज पुलिया के पास से एक अभियुक्त को 4जिंदा बम के साथ किया गिरफ्तार*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता – तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बदलापुर कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत बराबर धर पकड़ की जा रही है ।उसी क्रम में मुखबिर द्वारा मिली सटीक सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा सरोखनपुर अंडरपास ओवर ब्रिज पुलिया के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति “मोनू उर्फ राशिद” अंसारी के पास से चेकिंग के दौरान 4 जिंदा बम बरामद करते हुए बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!