*CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के परीक्षा परिणाम में “ओम पब्लिक स्कूल” फिरोजपुर के छात्रों ने लहराया परचम, स्कूल प्रशासन ने स्कूल टॉपर्स की सूची की जारी*

*CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के परीक्षा परिणाम में “ओम पब्लिक स्कूल” फिरोजपुर के छात्रों ने लहराया परचम, स्कूल प्रशासन ने स्कूल टॉपर्स की सूची की जारी*

====================

*शिवपूजन मिश्रा*

*संवाददाता – तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

 

बदलापुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले ग्रामीण अंचल में शहरों जैसी सुविधा व शिक्षा के लिए नामी गिरामी स्कूलों में शुमार, ओम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सी.बी.एस.ई.(केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड )के परीक्षा परिणाम में प्रधानाचार्य मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी के नेतृत्व में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है,और यह बता दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा का स्तर कम नहीं है। वहीं स्कूल प्रशासन ने स्कूल के टॉपर्स तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी है। जिसमें इंटरमीडिएट के सुमित तिवारी 90.02 प्रतिशत, अक्षत शुक्ला 88.6 प्रतिशत, उत्कर्ष जायसवाल 87%, आर्यन मिश्रा 75 प्रतिशत, अभिनव सिंह 73.6 प्रतिशत ,तथा हाई स्कूल में सौरभ पाल 94% अंक हासिल कर शीर्ष पर बने हुए हैं ।श्रुति सिंह 90%, अमन चतुर्वेदी 86,आदर्श दुबे 85,श्रेया 82 ,सुप्रिया 80,निखिल तिवारी 77 ,आर्यन मौर्य 77, पियूष शुक्ला 77.8,निशांत मिश्रा 76.6 , अनामिका मिश्रा 73.4,आयुष दुबे 70.8 ,श्वेता गुप्ता 70.4 ,रौनक यादव 70.02,अनुराग यादव 68.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। आपको यह भी बताते चलें कि इंटर के उत्तीर्ण छात्रों में अभी बिगत दीनों सुमित तिवारी व अक्षत शुक्ला ने आई.आई.टी.जे.ई.ई.मेंस 2024 की परीक्षा परिणाम में भी सुमित तिवारी 98% तथा अक्षत शुक्ला ने 94.19% अंक हासिल कर परचम लहराया था। वही आए परीक्षा परिणाम से खुशी जाहिर करते हुए स्कूल के संस्थापक श्री ओम प्रकाश शुक्ला, प्रबंधक महोदया श्रीमती कंचन शुक्ला, अध्यक्ष डॉक्टर नीरज शुक्ला, संयोजक राजेश लाकरा, प्रधानाचार्य मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी ,अकाउंटेंट अमित यादव एवं समस्त शिक्षक गणों ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *