*मिरसादपुर पेट्रोल पंप के पास कार की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौत, मचा कोहराम*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता – तीखी आवाज 24.com*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मिरसादपुर पेट्रोल पंप के पास, बक्सा थाना क्षेत्र के सुजियामऊ सडेरी गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र सोमनाथ गौतम उम्र लगभग 30 वर्ष जो घर की ढलाई करके परिवार का भरण पोषण करता था .नित्य की भांति आज वह जैसे ही मिरसादपुर पेट्रोल पंप के पास साइकिल से मजदूरी किए पैसे लेने उसरा बाजार जा रहा था कि तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।पास रखे आधार कार्ड से जिसकी पहचान कर पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई ।वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया ,पत्नी माधुरी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पास एक लड़का है जो कक्षा 2 का छात्र है। मृतक के बहन की शादी जमऊपट्टी ग्राम पंचायत के जियालाल गौतम के साथ हुई है।