*करंट की चपेट में आने से लाइन ठीक कर रहे नवयुवक की मौत मचा कोहराम*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com*

मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के शंकरगंज हसनपुर गांव निवासी शिव गुप्ता पुत्र फूलचंद्र गुप्ता उम्र लगभग 25 वर्ष प्राथमिक विद्यालय रखौली की लाइट खराब थी, जिसको बनाने के लिए शिव गुप्ता सुबह पहुंचकर कैम्पस के अंदर मौजूद खंभे पर चढ़कर तारों को ठीक कर रहा था कि अचानक उसमे बिजली सप्लाई आ जाने से वह करेंट की चपेट में आ गया। नीचे बैठा उसका सहयोगी हनुमान पटेल समेत अन्य लोग जब तक लाइट कटवाते तब तक वह नवयुवक बुरी तरह झुलस गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग वहा जमा हो गए। मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है ।
घटना के बाबत एसडीओ आलोक उपाध्याय ने बताया कि उक्त मृतक प्राईवेट लाईन मैन नहीं है। जो बिना लाईन कटवाए हीखम्भे पर चढ़कर काम कर रहा था जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है।