*कोटेदार की मनमानी व घटतौली से परेशान कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन, की मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी पोर्टल पर की शिकायत*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

बदलापुर तहसील क्षेत्र के कबेली ग्रामपंचायत में लगभग एक सौ से अधिक की संख्या में कार्डधारकों ने घटतौली तथा जबरन घटिया किस्म का निरमा पाउडर कार्डधारकों में बेंचने के आरोप में कोटेदार के खिलाफ प्राथमिक विद्यालय के सामने प्रदर्शन किया। आक्रोशित प्रदर्शन कारियों ने कोटेदार की मनमानी की जांच कर कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर आनलाइन शिकायती पत्र भेजा है। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को भेजें गये शिकायतीपत्र में आरोप लगाया है कि गांव की कोटेदार पूजा पत्नी रामजीत के घर पर जब हम लोग खाद्यान लेने जाते हैं तो रामजीत व उनका बेटा दोनों मिलकर दुर्व्यवहार करने के साथ ही । यूनिट के सापेक्ष खाद्यान तीन किलो तक कम देते हैं।
खाद्यान भी उसी कार्डधारकों को दिया जाता है जो उनकी दुकान से वाशिंग पाउडर लेता है। वाशिंग पाउडर न लेने वाले कार्डधारकों को कोटेदार का पति एस. सी. एस. टी. एक्ट में फंसाने की धमकी देता है। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से कोटेदार की दुकान निरस्त करने की मांग किया है। प्रदर्शन करने वालों में मनोजकुमारतिवारी ,फूलचन्द , वीरेंद्र ,संदीप ,कपिलनारायण ,मायावती ,रामसूरत ,उर्मीला देवी ,नन्हकू राम ,राम आसरे ,श्रीराम ,कल्लू ,आशीष गौतम ,चंचल कुमार ,बाबूराम पाल ,संजय पाल ,रामदुलार पाल आदि ग्रामीण व कार्ड धारक मौजूद रहे।
How is it going priligy medicine Evusheld is given as two separate injections, one after the other, into muscle