*कोल्हूआ बाजार में शराबी अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने दो छात्राओं को रौंदा ,एक की मौत*
शिवपूजन मिश्रा
कोल्हूआ बाजार में अनियंत्रित शराबी ट्रैक्टर चालक ने ई रिक्शा चालक को टक्कर मारते हुए दो छात्राओं को कुचल दिया घटना में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुजानगंज थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव की दो चचेरी बहन वंदना (22) पुत्री रोशनलाल निषाद और सुमन (18) पुत्री शोभनाथ निषाद एक महिला महाविद्यालय में बीए की छात्रा हैं। स्कूल में छुट्टी के बाद चचेरे भाई आनंद निषाद के साथ दोनों एक ही बाइक से वापस घर जा रही थीं। कोल्हूआ बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए आनंद ने बाइक रोकी। दोनों छात्राएं सड़क किनारे खड़ी थीं। आनंद सामान लेने दुकान में चला गया। उसी समय सुजानगंज की तरफ से एक अनियंत्रित शराब की नशे में द्युत ट्रैक्टर चालक ई रिक्शा चालक को टक्कर मारते हुए रोड के किनारे खड़ी दोनों बहनों को बुरी तरह कुचलते हुए दुकान में जा टकराया। तेज आवाज सुनकर घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई । संयोग अच्छा रहा की स्टेट बैंक ड्यूटी पर पुलिस मौजूद थी । उपस्थित लोगों की मदद से पुलिस घायल दोनों छात्राओं को जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले गई। जहां डॉक्टरों ने देखते ही एक घायल छात्रा वंदना को मृत घोषित कर दिया। तथा दूसरी घायल छात्रा सुमन का प्रथम उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शराबी ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर तथा मृत छात्रा के शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडे को शव को कब्जे में लेने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। सड़क दुर्घटना में मृत वंदना की शादी नवंबर में राम दयालगंज निवासी अजीत बिंद के साथ हुई थी। शादी के बाद वह मायके में रहकर पढ़ाई कर रही थी।