_*गम्भीर बिमारी से जूझ रहे पीएसी में तैनात जवान विवेक पाल ने ली आज अपने जीवन की अंतिम सांस हुई मौत।*_ 

_*गम्भीर बिमारी से जूझ रहे पीएसी में तैनात जवान विवेक पाल ने ली आज अपने जीवन की अंतिम सांस हुई मौत।*_

 

प्रतापगढ़। विकास खण्ड संडवा चंद्रिका के ग्राम सभा उमरी निवासी विवेक पाल पुत्र राम सजीवन पाल की ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी थी हालत आज हुई मौत।

 

विवेक पाल जो कि चार साल पहले पीएसी में सिपाही के पद पर हुआ था भर्ती इस समय प्रयागराज में थी पोस्टिंग ड्यूटी के दौरान तबीयत हुई थी खराब।

 

दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में करीब 20 दिन तक चला विवेक का ईलाज नहीं हुआ हालत में कोई सुधार डॉक्टरों ने दिया जवाब तो कल परिजनों ने वापस लाया घर।

 

कल घर आने के बाद आज सुबह करीब 10:00 बजे सिपाही विवेक पाल की हुई मौत गांव के होनहार लाल कि मौत से परिवार के लोगों के साथ साथ पूरे गांव में पसरा सन्नाटा सभी कि आंखे हुई नम।

 

सूचना पर पहुंची स्थानीय अंतू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा।

 

*अनिल कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ समाचार पत्र तीखी आवाज*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *