*प्रेमी ने बडेरी ग्राम पंचायत निवासी प्रेमिका की बिहार में गोली मारकर की हत्या*
===================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता – तीखी आवाज 24.बदलापुर जौनपुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर चौकी अंतर्गत आने वाले बडेरी गांव निवासी सोनी यादव पुत्री उमई यादव का खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह निवासी रमेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो ट्रक चलाने का कार्य करता था. विगत 4 फरवरी को बिहार प्रांत के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में प्रेमी रमेश द्वारा प्रेमीका सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आपको बताते चलें कि सोनी यादव बिगत दिनों घर से घनश्यामपुर बाजार जाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी और वापस न आने पर परिजनों द्वारा जिसकी तलाश की जा रही थी पर कुछ पता नहीं चल रहा था। वही बिहार प्रांत में मिली सोनी की लाश के पास मिले सबूतो के आधार पर जिसकी पहचान सोनी यादव के रूप में की गई है।