*मिश्रौली अंडरपास ,ओवर ब्रिज पुलिया के पास, बछुआर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से मार कर की हत्या*
=======================

*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता – तीखी आवाज, बदलापुर*
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश मिश्रा पुत्र लालजी मिश्र अपने घर से बाइक से सब्जी व घरेलु सामान लेने के लिए सिगरामऊ बाजार गए थे वापस घर आते समय अज्ञात हमलावर बदमाशों ने घात लगाकर मिश्रौली अंडरपास, ओवर ब्रिज पुलिया के पास किसी धारदार हथियार से उन्हें मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और भाग निकले ।सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्हें आनन- फानन में बदलापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की खबर लगते ही पत्नी विभा मिश्रा, और पुत्र शिवम व लल्ला तथा पुत्री मानसी का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रथम प्रथम दृष्टया उनके जबड़े व चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान हैं। उनकी बाइक घटनास्थल पर स्टैंड पर खड़ी मिली, तथा एक पैर का जूता वहीं पड़ा मिला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात हमलावर बदमाशों के खिलाफ मृतक के भतीजे शुभम की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। आपको बताते चलें कि मृतक राजेश बैंक से लोगों को लोन दिलाने व प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करते थे दो भाइयों में वे बड़े थे। मौत की खबर लगते ही आसपास के गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस ने किसी अनहोनी की शंका को देखते हुए मौके पर आसपास के थानों की फोर्स तैनात कर दी. क्षेत्राधिकारी बदलापुर अरविंद वर्मा व थाना प्रभारी सिगरा मऊ ने परिवार जनों को आश्वासन देते हुए कहा है कि शीघ्र से शीघ्र घटना में लिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर है।