संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय कविवर पंडित राम नरेश त्रिपाठी संगीत कला महोत्सव का आयोजन किया गया।।

प्रथम दिन 2बजे से 5बजे तक की प्रस्तुति में सरस्वती वंदना – टेरी दा तू वीणा के तार हे मईया करा न आबेर हो। लोक संस्कृति के तहत मैजिक शो ( जादू )की प्रस्तुति रायबरेली से आए हुए अजय पाल ने लोगो को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
कलाकार नंदलाल गुप्ता ने, बहूत खूब सूरत हैं मेरा वतन की आकर्षक प्रस्तुति किया बाद में राजेश जी ने पारंपरिक लोक में दईयू जिनी दीहा करकसा नारी के गीत पर लोक नृत्य की बेजोड़ प्रस्तुति किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रभारी राकेश मिश्रा ने किया ।
कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक रमाकांत मिश्र , प्रधानाचार्य रामचंद्र चंद्रकांत एवं मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय जे पी गुप्ता जी रहे।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल