*बेटी को लापता करने का,माँ ने लगाया युवक पर आरोप*
प्रेम शर्मा
शाहगंज के खुटहन थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है| पीडिता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया|
आपको बताते चलें कि पीड़िता की मां ने बताया कि वह मजदूरी के लिए अक्सर घर से बाहर जाती है| इसी दौरान कैराडीह गांव के रहने वाले मोनू का आना जाना उनके घर रहता था| आरोपी युवक उनकी बेटी को 20 जनवरी 2025 को बहला- फुसलाकर अपने साथ ले गया| मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोनू यादव अपराधिक प्रवृत्ति का है |और उन्हें आशंका है कि वह उनकी बेटी को बेंच सकता है या उसकी हत्या भी कर सकता है |थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| पुलिस टीमें युवती और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है| जल्द ही दोनों को ढूंढ निकाला जाएगा|