*अवैध खनन के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने डीएम को दिया शिकायती पत्र*
*तहसील प्रशासन की मिली भगत से हो रहा अवैध खनन का लगाया आरोप*
*शासन प्रशासन की मिली भगत से फल फूल रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुलतानपुर*
लम्भुआ तहसील अंतर्गत अवैध खनन का मामला बीच-बीच में आता ही रहता है अभी ताजा मामला कुछ दिन पूर्व का है ग्राम सभा नौगवां गाटा संख्या 377 व 30(ख) जो कि तालाब खाता की दर्ज जमीन है जिसमें जेसीबी से खुदाई कर चार-पांच ट्रैक्टरों
के माध्यम से मिट्टी बेचे जाने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसकी खबरें समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई थी उस हुए अवैध खनन खनन के खिलाफ ग्राम सभा नौगवां के ही सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना दुबे ने साक्ष्य और सबूत के साथ जिला अधिकारी सुल्तानपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि ग्राम सभा
के प्रधान की देखरेख में अवैध खनन करते हुए मिट्टी बेची गई है जब इसकी सूचना तहसील प्रशासन से संबंधित अधिकारियों को दी गई तो इन अधिकारियों की मिली भगत होने के कारण उस अवैध खनन कर रहे लोगों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई और अवैध खनन तब तक होता रहा जब तक की वहां से काफी मिट्टी निकाल न ली गई। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के जिम्मे पर अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी है अगर वहीं अवैध खनन कर रहे लोगों को संरक्षण देने लगेंगे तो चिराग तले अंधेरा रहेगा इसी बात से जनहित में अपनी जान की परवाह न करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला अधिकारी महोदय को स्थितियों और परिस्थितियों से अवगत कराते हुए सारे साक्ष्य सौपें।