*प्रतापगढ़ / नगर पंचायत ढकवा प्रतीक हॉस्पिटल के डॉक्टर पंकज पाल की लापरवाही से गई मासूम की जान इस घटना पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही*
जहा डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है उसी ने चंद पैसों पर बिना जानकारी के बिना रोग का निरीक्षण किए हर्निया का असफल ऑपरेशन कर 4साल के मासूम को काल के गाल में भेज दिया।

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा में मीरपुर रोड पर स्थित प्रतीक हॉस्पिटल में सुल्तानपुर जिले के थाना करौदी कला के अंतर्गत ग्राम सभा सगर्दे के निवासी कलपू धोबी उनका एक नाती शिवान्स 4 वर्ष जिसको हर्निया की समस्या थी उसे दिखाने के लिए
 नगर पंचायत ढकवा में मीरपुर रोड पर स्थित प्रतीक हॉस्पिटल के डा पंकज पाल को दिखाया डॉक्टर ने बताया इसको हर्निया है इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा इस संबंध में शिवांस के दादा कलपू व दादी अमरावती और बच्चे की मां अर्चना देवी का कहना है
 नगर पंचायत ढकवा में मीरपुर रोड पर स्थित प्रतीक हॉस्पिटल के डा पंकज पाल को दिखाया डॉक्टर ने बताया इसको हर्निया है इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा इस संबंध में शिवांस के दादा कलपू व दादी अमरावती और बच्चे की मां अर्चना देवी का कहना है  डॉ पंकज पाल ने कहा बच्चे का आज ही ऑपरेशन करना पड़ेगा इसके लिए ₹ 20000 तत्काल जमा करो परिवार वालों द्वारा कर्जा लेकर पैसा जमा किया गया बच्चे का ऑपरेशन लगभग 2 बजे के आस पास हुआ और परिवार वालों को बच्चे से मिलने नहीं दिया गया शाम 6 बजे के लगभग हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा बताया जाता है
डॉ पंकज पाल ने कहा बच्चे का आज ही ऑपरेशन करना पड़ेगा इसके लिए ₹ 20000 तत्काल जमा करो परिवार वालों द्वारा कर्जा लेकर पैसा जमा किया गया बच्चे का ऑपरेशन लगभग 2 बजे के आस पास हुआ और परिवार वालों को बच्चे से मिलने नहीं दिया गया शाम 6 बजे के लगभग हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा बताया जाता है  बच्चे की हालत गंभीर है इसे बदलापुर या जौनपुर दिखाना पड़ेगा बच्चे को परिवार वालों को न देकर प्रतिक हॉस्पिटल के कंपाउंडर द्वारा स्वयं परिवार वालों को साथ लेकर बदलापुर के किसी निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर द्वारा बताया गया कि बच्चे की मृत्यु काफी देर पहले हो चुकी है गलत ऑपरेशन के कारण उसके बाद बच्चे के शव को घर पर लाया जाता है शव को देखते ही गांव में कोहराम मच जाता है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है इस संबंध में परिवार वालों द्वारा करौदी थाने में तहरीर दी गई है जिस पर थानाध्यक्ष करौदी कला उपेंद्र सिंह द्वारा बताया गया डॉ पंकज पाल के खिलाफ धारा 304A के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है इस *घटना की सूचना जैसे ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी .एम. शुक्ला को हुई तत्काल उन्होंने डिप्टी सी. एम .ओ . डॉक्टर आजाद के नेतृत्व में टीम गठित* कर प्रतीक हॉस्पिटल की जांच करवाई हॉस्पिटल में कुछ कमियां पाई गई और तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया डिप्टी सी .एम . ओ. डॉ आजाद द्वारा बताया गया वार्ड में मरीज होने के कारण वार्ड को छोड़कर सब कुछ बंद कर दिया गया है और नया पेशेंट भी कोई एडमिट नहीं होगा !
बच्चे की हालत गंभीर है इसे बदलापुर या जौनपुर दिखाना पड़ेगा बच्चे को परिवार वालों को न देकर प्रतिक हॉस्पिटल के कंपाउंडर द्वारा स्वयं परिवार वालों को साथ लेकर बदलापुर के किसी निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर द्वारा बताया गया कि बच्चे की मृत्यु काफी देर पहले हो चुकी है गलत ऑपरेशन के कारण उसके बाद बच्चे के शव को घर पर लाया जाता है शव को देखते ही गांव में कोहराम मच जाता है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है इस संबंध में परिवार वालों द्वारा करौदी थाने में तहरीर दी गई है जिस पर थानाध्यक्ष करौदी कला उपेंद्र सिंह द्वारा बताया गया डॉ पंकज पाल के खिलाफ धारा 304A के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है इस *घटना की सूचना जैसे ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी .एम. शुक्ला को हुई तत्काल उन्होंने डिप्टी सी. एम .ओ . डॉक्टर आजाद के नेतृत्व में टीम गठित* कर प्रतीक हॉस्पिटल की जांच करवाई हॉस्पिटल में कुछ कमियां पाई गई और तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया डिप्टी सी .एम . ओ. डॉ आजाद द्वारा बताया गया वार्ड में मरीज होने के कारण वार्ड को छोड़कर सब कुछ बंद कर दिया गया है और नया पेशेंट भी कोई एडमिट नहीं होगा !

 
									 
		 
		 
		