विधायक प्रतिनिधि ने सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु किया भूमि पूजन :
————————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता – सुतेश मौर्य
महाराजगंज, बदलापुर, जौनपुर
बदलापुर विधायक प्रतिनिधि ने महाराजगंज कोल्हुंआ में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया | आपको बता दें कि बदलापुर महाराजगंज कोल्हुंआ में विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोल्हुंआ बाजार में सीसी रोड प्राथमिक विद्यालय कोल्हुंआ संपर्क मार्ग पर भूमि पूजन करके कार्य प्रारंभ करवाया |इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी पर उपस्थित रहे|