राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विज्ञान विषय के अवशेष शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारंभ

राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विज्ञान विषय के अवशेष शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारंभ उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया l प्राचार्य ने बताया कि विज्ञान विषय वर्तमान समय में बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है l इससे मानव जाति को आधुनिक व तकनीकी युक्त बनाया जा सकता है l इसलिए समय-समय पर विभाग ऐसे प्रशिक्षण का आयोजन करता रहता है l आप सभी प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने विद्यालय में इसका उपयोग करेंगे तथा विज्ञान विषय का शिक्षण सहज, सरल ढंग कर सकेंगे l इस प्रशिक्षण में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर रवींद्रनाथ, विज्ञान विषय के प्रवक्ता डॉ. अश्वनी पांडे, श्री अमित कुमार, प्रशिक्षक तथा समस्त अध्यापक (प्रशिक्षु) उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *