*मेजर अमर बहादुर सिंह की 15वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई,वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित*
====================
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज बदलापुर,*
सिंगरामऊ (जौनपुर) स्थानीय बाजार के स्टेशन रोड पर स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स सेंट्रल एकेडमी परिसर में वरिष्ठ पत्रकार व प्रवक्ता मेजर अमर बहादुर सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि उपस्थित लोगों द्वारा उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह ने कहाकि मेजर अमर बहादुर सिंह की सहृदयता व कार्यकुशलता का पूरा क्षेत्र कायल रहा है। वे हमेशा से समाजसेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में लगे रहे। आयोजक ज्ञानंजय सिंह ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजय सिंह महान प्रतिभा के धनी, व स्वयं पत्रकारिता जगत में एक अच्छी छाप छोड़ने वाले, तथा पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले ,मधुर भाषी सभी को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। समन्वयक राम आसरे सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पर प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद सिंह, बजरंग प्रताप सिंह, प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, प्रधान संजय कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, पिंटू सिंह प्रधान, पूर्व प्रधान मनोज कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक वर्मा, वरुण सिंह, संतोष मिश्रा, अजय सिंह, पत्रकार बंधु, विद्यालय परिवार सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे, श्रद्धांजलि देने वालों के आने का सिलसिला जारी था।