*सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए युवक की दो पहिया वाहन पर चोरों ने किया हाथ साफ*

*सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए युवक की दो पहिया वाहन पर चोरों ने किया हाथ साफ*

====================

 

*शिवपूजन मिश्रा*

*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

 

बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बगल स्थित सब्जी मंडी सरोखनपुर से, सब्जी लेने गए भलुआही गांव निवासी वैभव उर्फ (राजा) जायसवाल पुत्र नखड़ू जायसवाल की हीरो स्प्लेंडर प्लस U.P.62 C.N.7267 पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है ।वहीं पीड़ित के अनुसार जब वह अपनी उक्त गाड़ी मंडी के सामने खड़ी कर लाक करके सब्जी लेने चला गया था वापस आया तो गाड़ी वहां से गायब थी .काफी तलाशने के बाद जब कुछ कहीं पता नहीं चला तो पीड़ित ने जिसकी लिखित तहरीर बदलापुर कोतवाली में दे दी है. वहीं बिगत दिनों हुई दूसरी बाइक चोरी की घटना जो ब्रह्मलीन पुजारी महाराज तियरा आश्रम में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए एक पत्र परिवार से जुड़े अरुण जायसवाल पुत्र बंशीधर जायसवाल निवासी ग्राम पंचायत मेढा की दो पहिया वाहन गायब हो गई थी। संयोग की बात यह है कि दोनों पीड़ित एक दूसरे के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *