रुस्तम हत्याकांड का मुख्य आरोपी बबलू हुआ गिरफ्तार:-
———————————————————
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर
शाहगंज :थाना खेतासराय अंतर्गत मझौरा गांव में अबुजर उर्फ रुस्तम हत्याकांड का मुख्य आरोपी बबलू पुलिस की हत्थे चढ़ गया लगभग तीन हफ्ते से पुलिस बबलू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी| तलाशी के दौरान उसके पास से एक असलहा भी बरामद हुआ उसके ऊपर पुलिस अधीक्षक ने 25000 का इनाम भी घोषित किया था| हत्या एवं हत्या की कोशिश एवं लूट समेत डेढ़ दर्जन अपराधिक मामलों में पाबंद था | आपको बता दें कि बीते 29 सितंबर को बदमाशों ने उस वक्त रुस्तम को गोली मार दी थी जब वह तड़के मत्स्य पालन केंद्र से बाहर निकला था |फायरिंग में रुस्तम के पेट एवं हाथ में गोली लगी थी |तीसरे दिन लखनऊ में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी | एस ओ चंदन राय के अनुसार मुख्य साजिश कर्ता को रविवार सुबह भुडकुड़हा मोड़ से गिरफ्तार किया गया |वह थाने का हिस्ट्री सीटर बदमाश है उसके उपर 17 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं