भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस:-
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा ,शाहगंज, जौनपुर,
बृहस्पतिवार 6 अप्रैल 2023
शाहगंज :भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44 वां स्थापना दिवस मना रही है | इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष का एलईडी स्क्रीन पर भाषण सुना गया| शाहगंज की गल्ला मंडी में बीजेपी नेता रूपेश जायसवाल एवं भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के संवाद को एलईडी पर सुना| बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर नेता रूपेश जायसवाल ने उपस्थिति लोगों का मुह मीठा करवाया | बीजेपी पार्टी द्वारा आयोजित के क्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरी (टप्पू )और महामंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान एवं बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है |भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है |बीजेपी की नीती सर्वजन का हित करने वाली है |