राजेश चन्द्र मिश्रा ( इंडियन शिवालय गैस) ने कोइरीपुर में माता का लिया आशिर्वाद

कोइरीपुर,चांदा…. आपको बताते चले नवरात्रि के अष्टम दिवस के पावन बेला पर इंडियन शिवालय गैस कोइरीपुर पंतनगर एवम सामान्य वर्ग के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अपने कोइरीपुर के मूल निवासी उत्तम चरित्र के स्वामी सादगी एवम सामान्य जीवन जीने वाले अपने श्री राजेश चन्द्र मिश्रा जी ने कोइरीपुर में सजे समस्त माता के दरबार में जाकर माता दुर्गा के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद लिया और कोइरीपुर के प्रति अपनी सच्ची निष्ठा का परिचय भी दिया।
साथ उपस्थिति रहे रामाकांत मिश्र जी, संजय शुक्ला जी, आशीष त्रिपाठी जी(आशु), तीखी आवाज के वरिष्ठ पत्रकार अमित जायसवाल जी , विश्वनाथ प्रसाद कौशल, राहुल अग्रहरी, राकेश अग्रहरी, पीयूष,शुभम्, आदि
जिला संवाददाता शुभम् कौशल