थाना आसपुर देवसरा पुलिस की सक्रियता की वजह से चोरी का सामान हुआ बरामद!

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 10 रौजा मोहल्ला रोहिपट्टी में जो 28 सितंबर 2023 को सोमनाथ मिश्र के घर में चोरी हुई

थी जिसका थाना आसपुर देवसरा में मुकदमा पंजीकृत था आज 9 अक्टूबर 2023 को सुबह सोमनाथ मिश्र बाथरूम करने के लिए घर के पीछे गए तो देखा बगल में एक थैला पड़ा हुआ था तो उन्होंने इसकी सूचना पास पड़ोस को दी तो बगल के ही रहने वाले पूर्व प्रधान डबलू मिश्र के द्वारा मुकदमे के विवेचक एस आई विकास को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं बाहर हूं आप लोग गांव के दश से पांच सम्भ्रांत लोगों को बुलाकर कैमरे को चालू कर कर ही थैले को खोलना तो सोमनाथ मिश्र द्वारा मीडिया के समच्छ तथा गांव के संभ्रांत लोग जो निम्नवत है राजकुमार मिश्र( प्रधान सभासद)राजेश मिश्र, नीरज मिश्र, उमाकांत दुबे( पूर्व प्रधान अतरौरा मीरपुर) सूरज मिश्र, कृपा सागर मिश्र ,ओम मिश्र,अश्वनी मिश्र ,सुख सागर मिश्र, के सामने थैले को खोला गया जिसमें दो मोबाइल,चार सोने का कंगन,दो सोने का बड़ा कंगन, एक जोड़ी तीन तल्ला झुमका,एक गले का हार ,एक सोने का मंगलसूत्र,एक जोड़ी बाली, दो अंगूठी ,एक चैन और एक जोड़ी सोने का पायल थैले में मिला जिसकी सूचना थाने पर दे दी गई है सोमनाथ मिश्र का कहना है हमारा जो भी सामान मिला है पुलिस की सक्रियता की वजह से मिला है अभी पूरा सामान हमारा नहीं मिला है एक लाख तीस हजार नगद कुछ सोने का गहना अभी नहीं मिला है मुझे प्रशासन एवं अपने थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा पर पूरा विश्वास है कि मेरा पैसा और सोने का गहना दोनों मिल जाएगा जिस प्रकार से पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *