*प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार, आरोपियों पर कार लूटने का आरोप*
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। यह मुठभेड़ 23 दिसंबर को हुई लूट की वारदात के खुलासे को लेकर चल रही थी।
*तमंचे के दम पर कार की लूट*
पूरा मामला हथिगवां थाना क्षेत्र के बिसहिया के पास लखनऊ निवासी अशोक कुमार 23 दिसंबर की रात बैलेनो कार लेकर प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। तभी दो बदमाशों ने हथिगवां थाना क्षेत्र के बिसहिया के पास कार को रोक लिया। एक्सीडेंट के नाम पर अशोक से लिफ्ट मांगा था। जिस पर अशोक दोनों बदमाशों को कार में बैठा लिया। कार में बैठने के बाद बदमाशों ने अशोक को तमंचा सटा दिया। इसके बाद बदमाश कार लेकर भाग निकले। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। कुंडा पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बदमाशों की धर पकड़ के लिए दो टीमें लगाई गई थी।
*आरोपी तालिब के पैर में लगी गोली*
एसपी प्रतापगढ़ ने इस लूट के मामले का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम और कुंडा पुलिस की दो टीमों को तैनात किया। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश 40 वर्षीय मोहम्मद तालिब और उसके साथी लूट की गई गाड़ी के साथ शेखपुर डीहा के पास आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और नीले रंग की बोलेनो कार को देखा। पुलिस ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, तो मोहम्मद तालिब ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग की और बदमाश को जवाबी गोली मारी, जिससे मोहम्मद तालिब के दाहिने पैर में गोली लगी।
*फरार बदमाश की तलाश*
मोहम्मद तालिब को घायल अवस्था में पुलिस ने सीएचसी कुंडा भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।