*हाई टेंशन तार की चपेट में आने से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, मचा हड़कंप*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*
बरईपार
सिकरारा थाना क्षेत्र के सेमरी ग्राम पंचायत में शटडाउन लेकर लाइन ठीक करने खंभे पर चढ़े संविदा कर्मी लाइनमैन की हाई टेंशन करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आपको बता दें कि सिकरारा थाना क्षेत्र के महेशपुर खपरहा गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय सेमरी ग्राम सभा मे सुबह करीब 8:15 बजे हाईटेंशन लाइन ठीक करने खंभे पर चढ़े थे। कुछ समय बाद ही लाइन चालू कर दी गई जो शटडाउन लेने के बाद भी विभाग की लापरवाही पूरी तरह उजागर हो रही है .परिणाम स्वरूप करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत हो गई और शव लटक गया। ग्रामीणों ने शव को किसी तरह नीचे उतारा ,साथ ही उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए । सूचना मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी भीलमपुर ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उपस्थित लोगों को समझाने बुझाने में लगे रहे, परिजन शव पोस्टमार्टम हेतु देने के लिए तैयार नहीं हो रहे है। प्रथम दृष्टि या मामला पूरी तरह विभाग की लापरवाही का दिखाई दे रहा है जो शटडाउन लेने के बाद भी लाइन चालू कर किसी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर उसकी जान ले ली गई।