*फतेहगंज बाज़ार में ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो की दर्दनाक मौत, एक गंभीर*
*********************
*संवाद:प्रेम शर्मा*
जौनपुर। कंधरपुर निवासी बेचन सरोज उर्फ बेचू (60) की फतेहगंज बाज़ार में मंगलवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में सुजानगंज निवासी विनोद उपाध्याय (45) की भी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे में बेचन सरोज के पुत्र जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत नाजुक देखते हुए स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफ़र कर दिया है।
परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बेचन सरोज के दो बेटे और एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। घायल जितेंद्र शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने पिता के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “पिता का इस तरह चले जाना बेहद अखर रहा है।”
उधर, स्थानीय थाना बक्शा के प्रभारी निरीक्षक विक्रम लक्ष्मण सिंह ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया और मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
