प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर रोड पर जो नगर पंचायत कार्यालय की तरफ जाता है उस रोड की इतनी दयनीय स्थित है वहां पर लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है जबकि मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ द्वारा स्पष्ट कहा गया है जितनी भी गड्ढा युक्त सड़क हैं उसकी मरम्मत तुरंत कराई जाए लेकिन उसी रास्ते से नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक त्यागी जाते हैं और ई ओ अतुल सिंह जाते हैं लेकिन इन लोगों को शायद गड्ढा दिखाई नहीं देता इन सब को जन

समस्याओं से कोई मतलब नहीं है एक हल्की सी बारिश पर ही चौराहे पर पानी जमा हो जाता है ना कोई पानी निकासी के बारे में सोच रहा है पूर्व सांसद हरिबंश सिंह के द्वारा एक छोटा सा शौचालय चौराहे पर बनवाया गया था जिनकी स्थिति इतनी दयनीय है वहां कुछ भी करना संभव नहीं है इस संबंध में कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक त्यागी से कहा गया सिर्फ एक ही बात कहते हैं कि हो जाएगा

जबकि इतनी बड़ी मार्केट है एक भी शौचालय या पेशाब घर नहीं है पुरुष तो कहीं भी कर सकता है लेकिन जो हमारी बहनें माताएं हैं उनके लिए बहुत बड़ी समस्या है देखना है नगर पंचायत ढकवा के अध्यक्ष अशोक त्यागी व ई ओ अतुल सिंह की निगाहें इन सब समस्याओं की तरफ कब पड़ती है
Post Views: 252