ट्रैक्टर पलटने से किशोर की हुई दर्दनाक मौत :-
—————————————————— तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
सोमवार 2 अक्टूबर 2023
शाहगंज :खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत शेख अशरखपुर गांव की नहर पुलिया के पास रविवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर सड़क किनारे लगभग 10 फीट नीचे खेत में पलट गया ट्रैक्टर पर सवार किशोर की दर्दनाक मौत हो गई! चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक एवं किशोर को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवायाऔर पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!
आपको बता दें कि शेरपुरा पथरा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक रमाकांत बिन्द (उर्फ) कल्लू थाना क्षेत्र के एक ईंटभट्ठे से ईंट लादकर खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी गुरैनी बाजार में ईंट उतारकर वापस लौट रहा था साथ में उसका पड़ोसी 16 वर्षीय कुंदन पुत्र राजमनि बिन्द भी सवार था !नहर पुलिया से आगे बढ़ते ही ट्रैक्टर सड़क के बाईं तरफ 10 फीट नीचे खेत में पलट गया! सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर किसी तरह से दोनों को बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने कुंदन को देखते ही मृत घोषित कर दिया और चालक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया! सीएचसी अस्पताल पहुंचे स्वजनों के रोने विलखने से वहां का माहौल गमगीन हो गया !