*सुल्तानपुर / युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन द्वारा जरूरतमंद को दिलवाया गया एक यूनिट ब्लड*
*पूर्व की भांति एक बार फिर मददगार बना युवा एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन*
सुल्तानपुर जिले के ग्राम सभा आनापुर के रहने वाले बैभव जयसवाल पुत्र यशलाल जयसवाल जो कि सुल्तानपुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती है । उन्हें एक यूनिट ब्लड की ज़रूरत थी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार तिवारी को फ़ोन के माध्यम से अवगत कराया। तत्काल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा ब्लड की आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए ब्लड बैंक इंचार्ज आर के मिश्र से बात करते हुए तत्काल जरूरतमंद परिवार को एक यूनिट ब्लड दिलवाकर समाज को एक और बेहतर संदेश दिया है । ऐसे ही अनेकों कार्य संगठन द्वारा आए दिन किए जा रहे हैं। इन्हीं सब कार्यों की वजह से संगठन का समाज में एक अलग पहचान है l ऐसे ही कार्यों की वजह से समाज के लोग संगठन से जुड़ते जा रहे हैं । और जरूरतमंदों को मदद करने के लिए संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करते है।