प्रयागराज के मेजा क्षेत्र के कुंवर पट्टी मैं नवरात्रि के पावन अवसर पर मां भगवती की कृपा से रामलीला, शक्तिपीठ पर 21 सितंबर से
 प्रारंभ होकर जो निरंतर 150 वर्षों से भगवान श्री राम की कृपा से चल रहा हैं हमारे महान पूर्वज के आशीर्वाद एवं भगवान श्री राम की कृपा से गांव के लोगों के सहयोग एवं समर्पण से चल रहा है हमारे पूर्वजों के बताए हुए सत मार्ग पर चल रही
 प्रारंभ होकर जो निरंतर 150 वर्षों से भगवान श्री राम की कृपा से चल रहा हैं हमारे महान पूर्वज के आशीर्वाद एवं भगवान श्री राम की कृपा से गांव के लोगों के सहयोग एवं समर्पण से चल रहा है हमारे पूर्वजों के बताए हुए सत मार्ग पर चल रही  
यह रामलीला हमारे बाल कलाकार एवं वरिष्ठ कलाकारों के द्वारा संचालित की जाती है जिसमें कल की रामलीला में हमारे गांव के कलाकार दशरथ की भूमिका का किरदार संजय मिश्रा के द्वारा कियागया और मंथरा की भूमिका में राजू मिश्रा जी दिखे सुमंत का अभिनय जितेंद्र शुक्ला के द्वारा किया गया राम की भूमिका में शिवांश मिश्रा और लक्ष्मण की भूमिका में रुद्र मिश्रा और सीता की भूमिका में रुद्र मिश्रा जी का अभिनय बहुत ही सराहनीय रहा
रामलीला का संचालन करते हुए अध्यक्ष पंडित श्री ज्ञान शंकर मिश्रा जी और मैनेजर श्री श्याम मिश्रा जी तथा मुरारी मिश्रा जी के सानिध्य में कार्यक्रम चल रहा
रामलीला समिति कुंवर पट्टी

 
									 
		 
		 
		