*तमंचा सहित एक गिरफ्तार,भेजा जेल*
==============================
दिव्या तिवारी
संवाददाता तीखी आवाज सुल्तानपुर___________
सुलतानपुर- कुड़वार थानाक्षेत्र के बहलोलपुर गांव के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी का पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेजने की कार्रवाई की।गुरुवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बहलोलपुर गांव के समीप एक व्यक्ति तमंचा के साथ मौजूद है। वह किसी घटना को अंजाम देने के चक्कर में है। जानकारी के आधार पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची,इस दौरान आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे शक के आधार पर दौड़ाकर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा,दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप कुमार दुबे उर्फ मंगल पुत्र करुणा शंकर दुबे निवासी ग्राम तिरछे थाना कुड़वार बताया। पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में चालान किया।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दारोगा विकास गौतम,हेड कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल विकास तिवारी व कांस्टेबल पवन कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।